Breaking NewsJalna
जालना पुलिस पटेल भर्ती को लेकर आया बड़ा बदलाव, उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर

जालना/कादरी हुसैन
जालना जिले में शुरू हुई पुलिस पटेल भर्ती–2025 को लेकर उम्मीदवारों के बीच बनी अनिश्चितता अब खत्म हो गई है। प्रशासन ने आवेदन की अंतिम तिथि को लेकर एक अहम फैसला लिया है, जिससे सैकड़ों परीक्षार्थियों को बड़ी राहत मिली है।
पहले यह तिथि 30 सितंबर 2025 रात 11.59 बजे तक निर्धारित की गई थी। लेकिन जिले में बाढ़ और भारी वर्षा के कारण अनेक उम्मीदवार समय पर आवेदन नहीं कर पाए। इसे देखते हुए प्रशासन ने विशेष निर्णय लेते हुए अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 2 अक्टूबर 2025 रात 11.59 बजे तक कर दिया है।
इस महत्वपूर्ण बदलाव की जानकारी अपर जिल्हाधिकारी शशिकांत हदगल ने जिल्हाधिकारी के निर्देशानुसार दी। साथ ही उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे समय सीमा का पालन करते हुए शीघ्र आवेदन पूरा करें।
