औरंगाबाद में करोड़ों की ठगी का खुलासा: निवेश पर मुनाफ़े का झांसा देकर व्यापारी से उड़ाए 6 करोड़ रुपये!

औरंगाबाद/प्रतिनिधि
आईफोन आयात–निर्यात व्यवसाय में निवेश पर 9 से 12 प्रतिशत तक का लाभ देने का लालच दिखाकर औरंगाबाद शहर के एक व्यापारी को करोड़ों रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। यह घटना 31 मार्च 2022 से 31 अक्टूबर 2024 के बीच चेलीपुरा क्षेत्र में हुई। इस मामले में सिटी चौक पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
आरोपियों के नाम शेख रियाज गुलाम रब्बानी (निवासी – नेशनल कॉलोनी, चेलीपुरा) और सय्यद अनीस रज़वी (मूल निवासी – चेलीपुरा, वर्तमान निवासी दुबई) बताए गए हैं।
शिकायतकर्ता सलमान लियाकत खान पठान (35 वर्ष, निवासी – वाळूज) ने पुलिस को जानकारी दी कि उनकी 2015 में रियाज से पहचान हुई थी। वर्ष 2020 में रियाज ने उन्हें घर बुलाकर बताया कि वह देशभर में इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री और आईफोन आयात–निर्यात के व्यवसाय में निवेश पर 12 प्रतिशत तक का लाभ दे रहा है। इस पर भरोसा कर सलमान ने 25 लाख रुपये निवेश किए।
लेकिन अक्टूबर 2024 के बाद रियाज ने पैसे लौटाना बंद कर दिया और फोन उठाना भी छोड़ दिया। जब सलमान उनसे पैसे की मांग करने उनके घर पहुँचे तो रियाज ने उन्हें पैसे देने से साफ इनकार कर दिया और घर से भगा दिया।
सलमान के अनुसार, उनकी मूल राशि 2 करोड़ 81 लाख रुपये और लाभ सहित कुल 5 करोड़ 77 लाख 57 हजार रुपये बकाया हैं। इसके अतिरिक्त, उनके मित्र अक्रम खान अकबर खान पठान (निवासी – वाळूज) के 20 लाख रुपये तथा नाजीर इस्माईल शेख के 12 लाख रुपये भी डूब गए। इस प्रकार कुल 6 करोड़ 9 लाख 57 हजार रुपये की ठगी की गई है।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
