वक्फ़ संशोधन कानून के विरोध में प्रस्तावित भारत बंद टला, नई तारीख जल्द घोषित होगी

नई दिल्ली : (द्वारा–कादरी हुसैन) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 3 अक्टूबर 2025 को घोषित भारत बंद को फिलहाल स्थगित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, देश के कई राज्यों में इसी तारीख को प्रमुख धार्मिक पर्व आयोजित हो रहे हैं। इस परिस्थिति को देखते हुए बोर्ड की एक आपात बैठक अध्यक्ष हज़रत मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक के बाद जारी बयान में बताया गया कि व्यापक चर्चा और हालात की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया कि 3 अक्टूबर का प्रस्तावित भारत बंद स्थगित किया जाए। हालांकि, बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि वक्फ संशोधन कानून के विरोध में जारी आंदोलन किसी भी रूप में कमजोर नहीं होगा और सभी अन्य निर्धारित कार्यक्रम तय समय पर ही संपन्न होंगे।
बोर्ड ने कहा कि भारत बंद की नई तिथियां बहुत जल्द घोषित की जाएंगी। इस फैसले की जानकारी बोर्ड के महासचिव मौलाना फ़ज़लुर रहीम मुजद्दिदी और प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय संयोजक “तहफ़्फुज़-ए-औक़ाफ़ अभियान” डॉ. सैयद क़ासिम रसूल इलियास ने दी।
