जालना : अतिवृष्टि पीड़ित किसानों की मदद के लिए अधिकारी-कर्मचारी दे एक दिन का वेतन – जिलाधिकारी आशिमा मित्तल का आवाहन

जालना/कादरी हुसैन
जालना जिले में हाल ही में हुई अतिवृष्टि और गोदावरी नदी किनारे आई बाढ़ से किसानों की फसलें और संपत्ति बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। कपास, सोयाबीन, अरहर, मूंग, गन्ना और फल-बागानों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस कठिन परिस्थिति में किसानों की मदद के लिए जिलाधिकारी आशिमा मित्तल ने एक संवेदनशील पहल करते हुए जिले के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से अपील की है कि वे अपने एक दिन का वेतन अतिवृष्टि ग्रस्त किसानों को समर्पित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के 26 मंडलों में अतिवृष्टि का असर पड़ा है और हजारों किसान संकट में हैं। ऐसे में प्रशासन का यह दायित्व है कि वह किसानों के साथ खड़ा हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि सितंबर 2025 माह का एक दिन का वेतन अधिकारियों और कर्मचारियों से एकजुट होकर किसानों की सहायता में लगाया जाएगा।
इस आवाहन के बाद जिलाधिकारी कार्यालय, जिला परिषद और कृषि विभाग के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपने वेतन का योगदान देने की घोषणा कर दी है। वहीं, अन्य विभागों के कर्मचारियों से भी इसी भावना के साथ आगे आने की अपील की गई है।
जिलाधिकारी आशिमा मित्तल ने दानशूर नागरिकों और स्वयंसेवी संस्थाओं से भी आह्वान किया कि वे राहत कार्यों में सहयोग करें, ताकि पीड़ित किसानों को समय पर मदद पहुंचाई जा सके और वे इस कठिन दौर से उबर सकें।
