भोकरदन अदालत परिसर में दो गुटों की भिड़ंत; महिलाओं ने पुलिस वाहन पर फेंकीं चप्पलें, हालात बेकाबू

भोकरदन/करीम लाला
भोकरदन शहर मंगलवार शाम अदालत परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो गुटों के बीच मामूली विवाद अचानक हिंसक झड़प में बदल गया। घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे की है, जब अदालत में एक मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद पुलिस आरोपी को वाहन में ले जाने लगी। इसी दौरान दोनों गुट आमने-सामने आ गए और कहासुनी ने मारपीट तथा पथराव का रूप ले लिया।
स्थिति बिगड़ने पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच आरोपी को ले जा रही पुलिस गाड़ी पर गुस्साई महिलाओं ने चप्पलें फेंककर अपना आक्रोश जाहिर किया। पथराव और बढ़ते तनाव को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सूत्रों के अनुसार, झगड़े की शुरुआत तालुका क्षेत्र के एक पुराने प्रकरण से जुड़ी थी, जिसकी सुनवाई अदालत में चल रही थी। सुनवाई समाप्त होने के बाद जैसे ही पुलिस आरोपी को बाहर ला रही थी, दोनों गुट भिड़ गए और हालात अचानक बेकाबू हो गए।
पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाकर स्थिति को नियंत्रित किया और भीड़ को तितर-बितर किया। घटना के सिलसिले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
