Breaking NewsJalnaReligion/HistorySports–Education–Health

मनपा मुर्गी तलाव स्कूल में जलसा-ए-सीरतुन्नबी, छात्राओं ने पेश किए प्रेरणादायी कार्यक्रम

जालना/कादरी हुसैन

जालना शहर के मुर्गी तलाव परिसर स्थित महानगरपालिका स्कूल में गुरुवार को जलसा-ए-सीरतुन्नबी का आयोजन बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हज़रत मोहम्मद पैगंबर ﷺ की महान शिक्षाओं, ईमानदारी, सादगी और जीवन आदर्शों से नई पीढ़ी को परिचित कराना था।

कार्यक्रम की शुरुआत आलिया शाहरुख द्वारा कुरान-ए-पाक की तिलावत से हुई। प्रधानाध्यापिका अख्तर जहाँ कुरैशी ने प्रस्ताविक भाषण देकर जलसे की महत्ता बताई। इसके बाद स्कूल की छात्राओं ने नात-ए-पाक, सवाल-जवाब, हदीस और भाषण प्रस्तुत किए, जिनसे कार्यक्रम में मौजूद लोगों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम में मदीहा नईम, अन्शरा करीम, उनैजा समीर, अलिना जावेद, मायरा कलीम, इशरत अलीम, अदीबा नईम, बुशरा शेख, आयशा अलताफ, जेबा शेख, शिफा खान, शाहीन शौकत सहित कई छात्राओं ने प्रभावशाली प्रस्तुति दी। सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार वितरित किए गए।

मुख्य अतिथि आलेमा सना शेख ने अपने विचार रखते हुए पैगंबर-ए-इस्लाम ﷺ की सादगी और आदर्श जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं से जीवन में नेक आचरण, ईमानदारी और शिक्षा को सर्वोपरि रखने की अपील की।

कार्यक्रम का संचालन शिरीन समीना ने किया और आभार प्रदर्शन अब्दुल वहीद जावेद ने किया। इस अवसर पर शिक्षिका विद्या जगनाडे, रेखा गायकवाड, ज्योती वाघ, रमिजा शेख, सबा शेख सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

अंत में जोया खान की दुआ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button