मौलाना हाफिज नदीम सिद्दीकी छठी बार महाराष्ट्र जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष निर्वाचित, पातुड शरीफ में हुआ जोरदार इस्तेकबाल

जालना/कादरी हुसैन
मौलाना हाफिज नदीम सिद्दीकी साहब को लगातार छठी बार महाराष्ट्र जमीयत उलमा-ए-हिंद का अध्यक्ष चुने जाने पर पातुड शरीफ में शानदार इस्तेकबाल किया गया। इस मौके पर समाज के विभिन्न तबकों से बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और मौलाना साहब का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर ऑल इंडिया मुतवल्ली इनामदार ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष क़ाज़ी अमजद फारुकी, सय्यद मुजाहिद हाश्मी और अज़ीम मनसबदार सहित कई गणमान्य अतिथि मंच पर उपस्थित रहे। सभी ने मौलाना सिद्दीकी को उनकी सेवाओं, समर्पण और नेतृत्व क्षमता के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह चुनाव समाज के भरोसे और विश्वास का प्रतीक है।
मेहमानों ने उम्मीद जताई कि मौलाना हाफिज नदीम सिद्दीकी साहब समाज की तरक्की, शिक्षा और सामाजिक न्याय की दिशा में अपने प्रयास जारी रखेंगे। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी खुशी जाहिर करते हुए उन्हें नेक ख्वाहिशात और दुआएँ दीं।
यह इस्तेकबाल न केवल मौलाना सिद्दीकी की लोकप्रियता का प्रमाण बना, बल्कि जमीयत की सामाजिक और धार्मिक सेवाओं के महत्व को भी उजागर करता है।
