AurangabadBreaking News

औरंगाबाद – 69वां धम्मचक्र अनुप्रवर्तन दिवस दलित पैंथर संगठन की ओर से मिठाई बांटकर मनाया गया

औरंगाबाद/प्रतिनिधि 

औरंगाबाद के डॉ. आंबेडकर नगर में 69वां धम्मचक्र अनुप्रवर्तन दिवस भारतीय दलित पैंथर सामाजिक संगठन की ओर से बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आंबेडकर की पूर्णाकृति प्रतिमा पर पैंथर नेता लक्ष्मण भुतकर और जिला अध्यक्ष धम्मपाल दांडगे ने पुष्पहार अर्पित किया तथा सार्वजनिक बुद्ध वंदना का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लक्ष्मण दादा भुतकर ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की धम्म क्रांति का इतिहास बताते हुए कहा कि आज भी समाज में धम्म जागृति के लिए सक्रिय और कर्मठ लोगों की जरूरत है। उन्होंने धम्मदीक्षा के 69वें वर्ष पर नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के समापन पर 22 प्रतिज्ञाओं का सामूहिक वाचन किया गया और दलित पैंथर संगठन की ओर से कार्यकर्ताओं ने मिठाई का वितरण किया।

इस कार्यक्रम का प्रास्ताविक गाडेकर ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की सफलता में गीता बाई म्हस्के, सुभद्रा कासारे, पार्वती बाई घोरपडे, दशरथ कांबळे, संजय सरोदे, राजानंद नावतुरे, समाधान कस्तुरे, रामदास पगडे, योगेश जुमडे, उत्तम डोंगरे, जगन्नाथ जगताप, श्रीखंडे और एड. सतीश राउत आदि का विशेष सहयोग रहा।

अंत में आभार प्रदर्शन धम्मपाल दांडगे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button