भोकरदन – घरकुल योजना के लाभार्थियों को धनादेश वितरण, लेकिन खातों में अब तक राशि जमा नहीं

भोकरदन/करीम लाला
भोकरदन नगर परिषद में 27 सितंबर 2025 को आयोजित कार्यक्रम में भाजपा विधायक संतोष दानवे की मौजूदगी में घरकुल योजना के लाभार्थियों को धनादेश वितरित किए गए। इसी दिन नगर परिषद ने लाभार्थियों की सूची महाराष्ट्र बैंक को भी सौंप दी थी।
लेकिन अफसोस की बात है कि आज 2 अक्टूबर तक भी अधिकांश लाभार्थियों के खातों में राशि जमा नहीं हुई है। जिन परिवारों को इस आर्थिक मदद की तत्काल आवश्यकता थी, वे बैंक की लापरवाही और ढीले रवैये के कारण गहरे संकट में फँस गए हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि महाराष्ट्र बैंक अधिकारियों की ढिलाई और गैर-जिम्मेदाराना कामकाज के कारण गरीब और पात्र लाभार्थी योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। जिन्हें इस सहायता की सबसे अधिक जरूरत थी, वे अब भी पैसों के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
लाभार्थियों ने प्रशासन और बैंक से त्वरित कार्रवाई कर जल्द से जल्द राशि जमा करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर समय पर कदम नहीं उठाए गए तो नाराज जनता की ओर से बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।
