AurangabadBreaking News

औरंगाबाद में सामाजिक संगठनों की संयुक्त बैठक, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर सहमति

औरंगाबाद/द्वारा–कादरी हुसैन

पीस फाउंडेशन की पहल पर समर्थ नगर स्थित गांधी भवन में विभिन्न सामाजिक संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पीस फाउंडेशन के मराठवाड़ा समन्वयक मिर्ज़ा अफसर और प्रो. मच्छिंद्र गोरड़े ने की।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय, समानता और भाईचारे को मजबूत बनाने के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तैयार किया गया। इसमें मानवाधिकार, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक और आर्थिक न्याय, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया।

बैठक में तय किए गए प्रमुख बिंदु:

  1. मानवतावादी, लोकतांत्रिक और प्रगतिशील मूल्यों के आधार पर सामाजिक सेवा।
  2. विषमता, भेदभाव और शोषण से मुक्त समाज की स्थापना।
  3. सामाजिक समानता, भाईचारा, न्याय और शांति का प्रसार।
  4. संविधान प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता।
  5. शोषित व गरीब वर्ग के जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास।
  6. सामाजिक व आर्थिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और विकास कार्य।
  7. सरकारी योजनाओं का प्रसार कर वंचितों तक लाभ पहुँचाना।
  8. धार्मिक व जातीय भेदभाव को समाप्त कर एकता को प्रोत्साहन।
  9. मानवाधिकारों के संरक्षण और क्रियान्वयन के लिए कार्य।
  10. स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता।
  11. जातिवाद और संकीर्ण विचारधारा के खिलाफ संघर्ष।

बैठक में एडवोकेट अभय तक्षल (CPM), अशफाक सलामी (CPI), अथर सलीम, फारूक खान, सैयद किफायत अली (PWD सेवानिवृत्त इंजीनियर), मुनीफ सिद्दीकी, रामाकांत पाठक, उमेश एंगडे, आक़िब कादरी, अब्दुल माजेद, अनंत भाऊरे, भाईसाहेब पाथाले, महाराज शिरसाट सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

अंत में सभी सामाजिक संगठनों ने सामूहिक रूप से समाज कल्याण और सामाजिक एकता के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button