Breaking NewsJalna

जालना में अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को सहायता दिलाने की मांग, कांग्रेस ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जालना/कादरी हुसैन

जालना जिले में हुई अतिवृष्टि से किसानों को हुए भारी नुकसान की भरपाई के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने आज 3 अक्टूबर 2025 को चमन स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना आंदोलन किया। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस नेताओं ने किसानों की मांगों को लेकर विस्तृत ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस की प्रमुख मांगें:

  • अतिवृष्टि से हुई फसल हानि का तुरंत पंचनामा कर आर्थिक सहायता घोषित की जाए।
  • किसानों को प्रति हेक्टेयर ₹50 हजार की मदद दी जाए।
  • सभी किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी की जाए।
  • फसल नुकसान की जानकारी छिपाने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई हो।
  • केंद्र सरकार 100% अनुदान पर विशेष राहत पैकेज घोषित करे।
  • धंस चुके कुओं की मरम्मत हेतु प्रभावित किसानों को NDRF/SDRF से ₹5 लाख की सहायता मिले।

इस अवसर पर सांसद डॉ. कल्याण काले ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार ने किसानों की मांगों पर तत्काल कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।

कार्यक्रम में सांसद डॉ. कल्याण काले, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र राख, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण वाढेकर, शहर अध्यक्ष अतिक खान, तालुका अध्यक्ष कृष्णा पडुळ, अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष बदर भाई चाउस, पूर्व सभापति अब्दुल रऊफ परसूवाले, सेवादल जिलाध्यक्ष इब्राहिम शेख, नगरसेवक शकील शेख सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

धरना और ज्ञापन कार्यक्रम के बाद कांग्रेस नेताओं ने अतिवृष्टि से पीड़ित किसानों से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे गजानन उगले से भेंटकर उन्हें कांग्रेस पार्टी का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की निष्क्रियता की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि किसानों के न्याय और अधिकार के लिए संघर्ष और आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button