Breaking NewsJalna
जालना कृषि उत्पन्न बाजार समिति के नवनियुक्त सचिव भरतराव तनपुरे का शिवसेना शहर शाखा की ओर से सत्कार

जालना/कादरी हुसैन
जालना कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सचिव पद पर नियुक्ति मिलने के उपलक्ष्य में भरतराव तनपुरे का शिवसेना शहर शाखा की ओर से सम्मान किया गया। इस अवसर पर शिवसेना शहर प्रमुख विष्णु पाचफुले ने पुष्पगुच्छ और शाल देकर तनपुरे का सत्कार करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में कृषि उत्पन्न बाजार समिति के पूर्व सचिव अनिलराव खंडागळे, वरिष्ठ नेता रमेश भाऊ चांदर, ज्ञानेश्वर माऊली, पांडुरंग खैरे समेत अनेक पदाधिकारी और गणमान्य उपस्थित रहे।
सत्कार समारोह में शिवसेना पदाधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि भरतराव तनपुरे अपने कार्यकाल में किसानों और व्यापारियों के हित में पारदर्शी व जनोन्मुखी निर्णय लेंगे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
