स्वच्छता पखवाड़े में साइकिलिंग का रोमांच — साईराज लोणकर, सुमित दुनगहू, आकांक्षा ढवळे और रोहिणी मोरे बने विजेता
लोणकर ने लगातार दूसरे वर्ष भी झटका पहला स्थान — 9 मिनट तक स्लो साइकिल चलाकर पूरे किए 200 मीटर

जालना/कादरी हुसैन
जाफराबाद — राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस को समर्पित “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के तहत नगर पंचायत की ओर से विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार, 4 अक्टूबर को जिला परिषद विद्यालय परिसर में रोमांचक स्लो साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसने बच्चों के उत्साह और संतुलन कौशल की शानदार झलक पेश की।
इस प्रतियोगिता में कुल 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। नियमों के अनुसार प्रतिभागियों को 200 मीटर की दूरी सबसे धीमी गति से, बिना पैर जमीन पर टिकाए तय करनी थी। इसमें कक्षा 5वी से 7वी और 8वी से 10वी तक के लड़के और लड़कियों के अलग-अलग वर्ग बनाए गए।

👉 5वी से 7वी वर्ग में साईराज प्रल्हाद लोणकर (इयत्ता 7वी, पीएमश्री जिला परिषद मराठी विद्यालय) ने 9 मिनट में 200 मीटर पूरी कर शानदार जीत दर्ज की। लोणकर ने लगातार दूसरे वर्ष भी पहला स्थान हासिल कर अपनी साइकिलिंग प्रतिभा का लोहा मनवाया। अजित भोपळे द्वितीय और श्रेयस दुनगहू तृतीय स्थान पर रहे।
👉 8वी से 10वी वर्ग में सुमित दुनगहू ने प्रथम, जावेद पठान ने द्वितीय और दानिश शेख ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
👉 लड़कियों में 5वी से 7वी वर्ग में आकांक्षा ढवळे ने पहला स्थान पाया, जबकि आकांक्षा बदर द्वितीय और नम्रता तळेकर तृतीय स्थान पर रहीं।
👉 8वी से 10वी वर्ग की छात्राओं में रोहिणी मोरे ने प्रथम, प्रतिक्षा गाडेकर ने द्वितीय और श्रावणी वाकडे ने तृतीय स्थान हासिल किया।
विजेताओं को नगराध्यक्ष कविता वाकडे, मुख्याधिकारी सुरज बिस्किटे, नगरसेवक दीपक वाकडे, मुख्याध्यापक उमेश दुनगहू तथा स्वच्छता निरीक्षक शेख जावेद सहित मान्यवरों ने पुरस्कार और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत आगे चित्रकला, रंग भरना, रंगोली, मेहंदी और वृक्षारोपण जैसे उपक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
साईराज लोणकर का उत्साह:
“हर रोज साइकिल चलाना मेरा शौक है, लेकिन दो बार लगातार विजेता बनना मेरे लिए गर्व की बात है। यह जीत मेरे माता-पिता और बहन को समर्पित है। आगे चलकर साइकिलिंग में नाम रोशन करना चाहता हूं,” — साईराज लोणकर ने कहा।
फोटो कैप्शन:
स्लो साइकिलिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागी विद्यार्थी — साईराज लोणकर, अजित भोपळे और अन्य प्रतियोगी शानदार प्रदर्शन करते हुए।
