AurangabadBreaking News
पैठण में भीषण सड़क हादसा: आईटीआई के पास बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौके पर मौत

पैठण/सबदर कुरैशी
पैठण शहर के आईटीआई के पास शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कहार समाज के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शत्रुघ्न लक्ष्मण बलैय्या (आयु 40 वर्ष, निवासी नवगांव) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, शत्रुघ्न बलैय्या अपनी मोटरसाइकिल (क्रमांक MH-20-CJ-1396) से पैठण की ओर जा रहे थे। उसी समय सामने से आ रही एक आयशर बस (क्रमांक MH-20-CT-9714) से उनकी सीधी टक्कर हो गई। यह हादसा शाम करीब 6:40 बजे हुआ।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। इस हादसे से स्थानीय नागरिकों में शोक की लहर फैल गई है।
