AurangabadBreaking NewsJalnaPolitics
धनगर समाज के युवा नेता दीपक भैय्या बोराडे से NCP OBC विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजराजा पुरकर की सदिच्छा भेट

जालना/प्रतिनिधि
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गट) के ओबीसी विभाग के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष श्री राजराजा पुरकर ने रविवार को जालना स्थित वीरा हॉस्पिटल में धनगर समाज के युवा और जुझारू नेता दीपक भैय्या बोराडे से मुलाकात कर उनकी सेहत की जानकारी ली।
इस अवसर पर राजराजा पुरकर ने बोराडे को संविधान और फुले गौरव ग्रंथ भेंट स्वरूप में प्रदान किया। उन्होंने कहा कि समाज को ऐसे संघर्षशील और निर्भीक नेताओं की आवश्यकता है। आप जैसे युवाओं से समाज को बड़ी उम्मीदें हैं, इसलिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और जल्द स्वस्थ होकर फिर से संघर्ष के मैदान में उतरें।
इस दौरान ओबीसी विभाग के प्रदेश सचिव शेख फैसल इकबाल, सलीम बेग और रवी माने विशेष रूप से उपस्थित थे। राजराजा पुरकर ने कहा कि “हम सदैव आपके साथ हैं, समाजहित के लिए आपका योगदान अमूल्य है।”
