दुर्गा माता मंदिर यात्रा से चोरी हुई मोटरसाइकिल का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार – स्थानीय अपराध शाखा की सराहनीय कार्रवाई

जालना/कादरी हुसैन
जालना जिले में हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई बाइक बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 30 सितंबर 2025 को दुर्गा माता मंदिर परिसर में यात्रा के दौरान फरियादी सुनील श्रीधर दहीवाल (निवासी पेंशनपुरा, कॉलेज रोड, जालना) की होंडा सीबी यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल (क्र. MH21BC9922) अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। इस प्रकरण में सदर बाजार पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 831/2025, धारा 379 भा.दं.सं. के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बंसल ने स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक पंकज जाधव को विशेष जांच के निर्देश दिए थे। जांच के दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की गई मोटरसाइकिल तीन व्यक्तियों के पास है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जालना और बदनापुर क्षेत्र में छापेमारी करते हुए निम्नलिखित आरोपियों को गिरफ्तार किया —
- सचिन पाटीलबा जिगे (27 वर्ष) निवासी सिद्धिविनायक नगर, चंदनझिरा, जालना
- विकास ज्ञानेश्वर भुंबर (28 वर्ष) निवासी विट्ठलनगर, चंदनझिरा, जालना
- गजानन विष्णु गवारे (32 वर्ष) निवासी बुटेगांव, ता. बदनापुर, जि. जालना
पुलिस पूछताछ में तीनों ने मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी की गई बाइक बरामद कर जब्त की गई है। आगे की जांच के लिए तीनों को सदर बाजार पुलिस थाना, जालना के हवाले कर दिया गया है।
यह सफल कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष नोपानी और उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनंत कुलकर्णी के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक पंकज जाधव के नेतृत्व में की गई। इस अभियान में सपोनि. योगेश उबाले, सचिन खामगळ, पोउपनि. राजेंद्र वाघ तथा कर्मचारी भाऊराव गायके, प्रभाकर वाघ, रमेश राठोड, सागर बाविस्कर, इरशाद पटेल, संदीप चिंचोले, सतीश श्रीवास और सौरभ मुळे ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस की सतर्कता और दक्षता एक बार फिर साबित हुई है।
