पैठण तालुका के खंडाळा गांव में पेट्रोल की बोतल से लगी आग में दो भाइयों की मौत

औरंगाबाद/प्रतिनिधि
पैठण तालुका के खंडाळा गांव में 24 सितंबर को पेट्रोल की बोतल में अचानक आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। इस दर्दनाक हादसे में रविवार (5 अक्टूबर) को इलाज के दौरान दो भाइयों – आकाश प्रकाश दळवी (15) और अविनाश प्रकाश दळवी (24) – की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, खंडाळा निवासी प्रकाश मोहन दळवी ने अपने बेटे की मोटरसाइकिल का पेट्रोल निकालकर बोतल में घर में रखा था। इसी जगह नवरात्रोत्सव के अवसर पर देवी का घट भी स्थापित किया गया था। वहां जल रहे दीये के पास रखी पेट्रोल की बोतल में अचानक आग भड़क उठी, जिससे बड़ा हादसा हुआ।
इस दुर्घटना में प्रकाश दळवी, उनकी पत्नी राधा ऊर्फ सुरेखा दळवी, और उनके दोनों बेटे आकाश व अविनाश गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही पाचोड के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन पंडित, विहामांडवा पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक श्रीहरीविजय बोबडे और जमादार किशोर शिंदे मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायलों को पाचोड के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद के घाटी अस्पताल रेफर किया गया।
घाटी अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा था, लेकिन रविवार को दोनों भाइयों की मृत्यु हो गई। दोपहर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मामले में पाचोड पुलिस थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है। जांच पुलिस उपनिरीक्षक श्रीहरीविजय बोबडे और जमादार किशोर शिंदे कर रहे हैं।
