Breaking NewsJalnaPolitics

भोकरदन नगरपरिषद आरक्षण पर सभी की नजरें, लकी ड्रा से खुलेंगे पत्ते, चुनाव के लिए आरक्षण चिट्ठी प्रक्रिया जाहिर 

भोकरदन/करीम लाला 

नगर परिषद की सामान्य चुनाव प्रक्रिया 2025 के लिए अनुसूचित जाति (महिला), अनुसूचित जनजाति (महिला), अन्य मागास प्रवर्ग (महिला) तथा सर्वसाधारण महिला वर्ग के लिए आरक्षण निर्धारित करने हेतु चिट्ठी (सोडत) निकाली जाएगी।

यह चिट्ठी प्रक्रिया बुधवार, 8 अक्टूबर 2025 को दोपहर 2 बजे नगर परिषद कार्यालय के पांडुरंग सभागृह में संपन्न होगी।

चिट्ठी प्रक्रिया के बाद तय किया गया आरक्षण गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025 को सार्वजनिक किया जाएगा। नागरिकों को इस आरक्षण के संबंध में आपत्तियां और सुझाव दर्ज कराने के लिए 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2025 तक की अवधि दी गई है। इस दौरान प्रतिदिन दोपहर 3 बजे तक सुझाव या हरकतें स्वीकार की जाएंगी।

इस पूरी प्रक्रिया का संचालन नगर परिषद कार्यालय, भोकरदन में किया जाएगा, ऐसी जानकारी नगर परिषद के मुख्याधिकारी ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button