Breaking NewsCrime NewsMumbai

मुंबई के चेंबूर में बड़ा सेक्स रैकेट बेनकाब, दो मैनेजर गिरफ्तार – आठ युवतियों को छुड़ाया गया, बार मालिक फरार

मुंबई/प्रतिनिधि 

मुंबई के चेंबूर के वाशी नाका क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह रैकेट ‘प्रमिला बार’ नामक स्थान पर चल रहा था। आरसीएफ (RCF) और नेहरू नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने यह छापा मारकर कार्रवाई की, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस ने इस मामले में बार के दो मैनेजर — निशिकांत सदानंद साऊ और अताऊर रहमान अब्दुल खालिद — को गिरफ्तार किया है, जबकि बार मालिक वसंत चंद्रशेखर रेड्डी फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इस बार में देह व्यापार और अनैतिक गतिविधियाँ लंबे समय से संचालित की जा रही थीं।

पुलिस ने कैसे की कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि इस बार में सेक्स रैकेट चल रहा है। इसके बाद गुप्त रूप से कार्रवाई की योजना बनाई गई। एक डमी ग्राहक को भेजकर बार की गतिविधियों की जांच की गई। इस दौरान यह स्पष्ट हुआ कि दोनों मैनेजर वहां काम करने वाली युवतियों को ग्राहकों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहे थे।

कमाई का आधा हिस्सा जाता था बार के पास
देह व्यापार से होने वाली आय को दो हिस्सों में बांटा जाता था — आधा पैसा सीधे बार के खाते में जमा किया जाता था, जबकि बाकी आधा हिस्सा संबंधित युवती को दिया जाता था।

आठ युवतियों की मुक्ति
जैसे ही डमी ग्राहक से तय संकेत मिला, आरसीएफ और नेहरू नगर पुलिस की टीम ने अचानक बार पर छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत दोनों मैनेजरों को गिरफ्तार किया और आठ युवतियों को मुक्त कराया।

बार मालिक फरार, पुलिस की तलाश जारी
पूरे रैकेट का मुख्य सरगना और बार का मालिक वसंत चंद्रशेखर रेड्डी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। वह फरार बताया जा रहा है और उसकी तलाश जारी है। फिलहाल, दोनों गिरफ्तार मैनेजरों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम (Immoral Traffic Prevention Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button