AurangabadBreaking NewsCrime News

औरंगाबाद बसस्थानक पर महिला की सोने की चूड़ियाँ चोरी करने वाला पकड़ा गया, दो आरोपी फरार

औरंगाबाद/प्रतिनिधि

औरंगाबाद के मध्यवर्ती बसस्थानक पर एक महिला के हाथ से साढ़े चार तोले की सोने की चूड़ियाँ चोरी करने के आरोप में नागरिकों ने सुरज सुरेश टिंगडे (34 वर्ष, फडके रोड, ठाणे) नामक युवक को पकड़कर क्रांती चौक पुलिस के हवाले कर दिया। उसके दो साथी अढ़ाई तोले की एक चूड़ी लेकर फरार हो गए थे। क्रांती चौक पुलिस ने बाद में जांच के दौरान आरोपी सुरज से दोनों चूड़ियाँ बरामद कर लीं, ऐसी जानकारी पुलिस निरीक्षक सुनील माने ने शुक्रवार (10 अक्टूबर) को दी।

शिकायतकर्ता लताबाई कारभारी गायकवाड (65 वर्ष, निवासी हिवरखेडा, तहसील कन्नड) ने बताया कि वे 5 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे अपनी भांजी के साथ चाळीसगांव जाने वाली बस पकड़ने के लिए बसस्थानक पर थीं। उसी समय पीछे खड़े कुछ युवकों ने उनके हाथ की चूड़ियाँ कटर से काटकर चुरा लीं। मौके पर मौजूद नागरिकों ने आरोपी सुरज को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

प्रारंभिक जांच में उसके पास केवल एक चूड़ी मिली थी, जबकि दूसरी उसके साथियों के पास थी, जो फरार हो गए थे। पुलिस ने जांच के दौरान अंबरनाथ जाकर दूसरी चूड़ी भी बरामद की, हालांकि दोनों आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार, उपायुक्त पंकज अतुलकर और एसीपी सागर देशमुख के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सुनील माने, उपनिरीक्षक उत्तम जाधव, विरेश बने, धनपाल लोखंडे, रवी खरात और देविदास खेडकर की टीम ने की।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी सुरज मुंबई में टैक्सी चलाता है। वह बार में काम करने वाली युवतियों को अंबरनाथ से उल्हासनगर तक रोजाना लाने-ले जाने का काम करता था। नवरात्रि के दौरान युवतियाँ बंगाल चली जाने से उसके पास काम नहीं था। कुछ दोस्तों ने उसे “जल्दी पैसे कमाने” के लालच में औरंगाबाद लाया था। इसी दौरान उसके साथियों ने बसस्थानक पर सोने की चूड़ियाँ चोरी कीं, लेकिन सुरज मौके पर भीड़ के हत्थे चढ़ गया, जबकि बाकी दोनों साथी फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button