Breaking NewsCrime NewsPune

पुणे में राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी छात्रा की निर्मम हत्या मामले में अभियोजन पक्ष ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की

पुणे/प्रतिनिधि

पुणे के बिबवेवाडी क्षेत्र में एक राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी छात्रा की निर्मम हत्या के मामले में अब बड़ा अपडेट सामने आया है। अभियोजन पक्ष ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है। इस मामले में 12 गवाहों के बयान दर्ज किए गए, जिन्होंने अदालत में पूरी घटना का दिल दहला देने वाला विवरण पेश किया।

यह घटना 12 अक्टूबर 2021 की है, जब बिबवेवाडी के यश लॉन परिसर में 15 वर्षीय स्कूल छात्रा रोजाना कबड्डी का अभ्यास करने जाती थी। उसी मैदान में एकतरफा प्रेम में पागल आरोपी शुभम उर्फ ऋषिकेश बाजीराव भागवत (22 वर्ष) ने छात्रा को घेरकर धारदार हथियार से 22 वार कर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी ने उसका गला काट डाला था और मृत्युपरांत भी उस पर वार करता रहा।

इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था और उसके खिलाफ हत्या, जान से मारने की धमकी देने और अवैध हथियार रखने के आरोप तय किए गए हैं।

शुक्रवार को विशेष सरकारी वकील हेमंत झंजाड ने अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश एस. आर. साळुंखे की अदालत में सुनवाई के दौरान कहा कि —
“आरोपी ने अत्यंत निर्दयता से एक निर्दोष छात्रा की हत्या की है। उसने उसके गले पर वार कर उसे मौत के घाट उतारा। ऐसे अपराधों के लिए फांसी की सजा ही उचित है ताकि समाज में भी सही संदेश जाए।”

सरकार पक्ष की ओर से 12 गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी है, जबकि बचाव पक्ष की ओर से 16 अक्टूबर को अंतिम बहस की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button