औरंगाबाद में खौफनाक वारदात: सरेआम युवक पर जानलेवा हमला, अब शहर में भी यूपी-बिहार जैसी दिनदहाड़े गुंडागर्दी!

औरंगाबाद/प्रतिनिधि
शहर में शनिवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक पर सरेआम हथियार से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। यह घटना शाम करीब साढ़े छह बजे औरंगपुरा क्षेत्र में शिवसेना भवन के सामने घटी। घायल युवक का नाम अनिरुद्ध विवेक जैस्वाल (31, निवासी कुंभारवाड़ा) बताया गया है, जबकि आरोपी मनीष बाखरिया (35, निवासी नंदनवन कॉलोनी) के रूप में सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, अनिरुद्ध के पिता विवेक लक्ष्मीनारायण जैस्वाल (57) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका घर लॉज के रूप में किराए पर चलता है, जबकि सामने आरोपी मनीष का कटलरी का दुकान है। करीब 15 दिन पहले सड़क के बीच में रखे गए एक बड़े पत्थर को हटाने को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था, जिसे पुलिस ने बीच-बचाव कर सुलझा दिया था।
शनिवार की शाम जब अनिरुद्ध अपनी बाइक से गुजर रहा था, तभी शिवसेना भवन के सामने आरोपी मनीष ने उसे रोक लिया और कहा — “आज तुझे खत्म कर दूंगा!” यह कहकर उसने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर वार किया। दूसरा वार भी गर्दन पर करने की कोशिश की गई, लेकिन अनिरुद्ध ने हाथ से रोक लिया जिससे उसका हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
हमले के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल अनिरुद्ध ने तुरंत अपने पिता को फोन किया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस घटना को लेकर क्रांती चौक पुलिस थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक तनपुरे कर रहे हैं।
यह घटना औरंगाबाद में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है — अब यहां भी यूपी-बिहार जैसी दिनदहाड़े गुंडागर्दी देखी जा रही है।
