मौलाना शोएब नदवी बने “ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी” के जालना जिला अध्यक्ष

जालना / कादरी हुसैन
हज सेवा और सामाजिक कार्यों में सक्रिय “ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी” ने जालना जिले के सम्मानित आलिमे-दीन मौलाना शोएब शेख अय्यूब नदवी को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संस्था के राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद रियाज़ द्वारा की गई, जो महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव ओवेस अहमद घोजारिया की सहमति और नासिक ज़ोन के उपाध्यक्ष ज़ाकिर अब्दुस्सत्तार मनियार की अनुशंसा पर संपन्न हुई।
मौलाना शोएब नदवी को जिला कार्यकारिणी गठित करने के पूर्ण अधिकार प्रदान किए गए हैं। वे एक सक्रिय शैक्षणिक, धार्मिक और सामाजिक व्यक्तित्व के रूप में लंबे समय से समाज सुधार, युवाओं के मार्गदर्शन और शैक्षणिक जागरूकता के क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं।
वे इत्तेहाद उमरा टूर सर्विसेस, जालना के ऑपरेटर हैं तथा प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल “Voice of Humanity” के डायरेक्टर भी हैं, जिसके माध्यम से वे राष्ट्रीय एकता, मानवीय मूल्यों और मिल्ली जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुँचा रहे हैं।
मौलाना शोएब नदवी की नियुक्ति पर जिलेभर से शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है। उन्हें रिज़वान अहमद घोजारिया, रेहान अब्दुर्रहमान शेलिया, इम्तियाज़ अहमद कमरुद्दीन शेख, मोइन अय्यूब खान, नासिर साहिब खान, मुहम्मद शफीक रचभरे, असलम खान पठान, खलील अहमद शेख, मुहम्मद फैसल खान लतीफ खान, सलीम रज़्ज़ाक डोंगरे, मुहम्मद इमरान मुराद खान और इरशाद रुकनुद्दीन शेख सहित कई सामाजिक हस्तियों ने हार्दिक मुबारकबाद दी है।
इस अवसर पर मौलाना नदवी ने कहा कि — “हज के क्षेत्र में सेवाभाव और ईमानदारी से काम करते हुए हम हर ज़रूरतमंद हाजी की मदद करने का प्रयास करेंगे।”
