भोकरदन में BSP की शक्ति प्रदर्शन सभा — नए कार्यकर्ताओं का शामिल होना, नगर परिषद चुनाव में पूर्ण बहुमत का लक्ष्य

भोकरदन / करीम लाला
बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भोकरदन में आगामी नगर परिषद चुनाव 2025 को लेकर अपनी तैयारियों की शुरुआत एक भव्य बैठक के साथ की। यह सभा 12 अक्टूबर 2025 को गेस्ट हाऊस परिसर में शहर अध्यक्ष करीम लाला के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे।

बैठक में संगठन को मजबूत करने, नए सदस्य जोड़ने और बहुजन समाज की एकता को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया।
इस अवसर पर BSP के राज्य कोषाध्यक्ष अब्दुल रऊफ भाई, जिला कमेटी सदस्य प्रकाश बहू बोडले और किशोर भाऊ बोराडे सहित अन्य पदाधिकारी मंचासीन रहे।
अपने संबोधन में शहर अध्यक्ष करीम लाला ने कहा —
“भोकरदन नगर परिषद चुनाव में BSP पूरी ताकत और ईमानदारी से मैदान में उतरेगी। हमारा लक्ष्य सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि जनता की सेवा और हर वर्ग की आवाज़ को मज़बूती से उठाना है।”
बैठक में कई नए कार्यकर्ताओं ने बहुजन समाज पार्टी में शामिल होकर संगठन पर अपना विश्वास व्यक्त किया। इनमें नाज़ेम ताहेर खान पठान, पप्पू अब्दुल गनी शेख, शोएब अज़ीम, मुसैब शेख और सैय्यद नईम प्रमुख हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सभी नए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
सभा में कार्यकर्ताओं में गज़ब का उत्साह और जोश देखने को मिला।
सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराने वालों में आशीष सुभाष साबडे, सुभाष शेनफड साबडे, रऊफ भाई, अनिल भाई पागरे, सलमान शेख, सलीम पठान, और अंसार शेख के नाम प्रमुख रहे।
बैठक के समापन पर BSP पदाधिकारियों ने यह संकल्प दोहराया कि —
“भोकरदन नगर परिषद चुनाव में बहुजन समाज पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी और नगर परिषद में बहुजन समाज की सशक्त आवाज़ बनकर उभरेगी।”
