टीचिंग टैलेंट ओलंपियाड में अख्तर जहाँ कुरैशी ने हासिल किया प्रथम स्थान

जालना / कादरी हुसैन
ई-थ्री एजुकेशन की ओर से 12 रबी-उल-अव्वल के अवसर पर आयोजित “यूनिवर्सल टीचर्स डे” कार्यक्रम में हुए “टीचिंग टैलेंट ओलंपियाड” में जालना महानगरपालिका प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, मुर्गी तलाव की मुख्याध्यापिका अख्तर जहाँ कुरैशी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर जालना का नाम गौरवान्वित किया।
इस प्रतियोगिता में देशभर के शिक्षकों ने भाग लिया, जिसमें अख्तर जहाँ कुरैशी को उनके अभिनव शिक्षण शैली, रचनात्मकता और विद्यार्थियों के साथ गहरे जुड़ाव के लिए चुना गया। उन्हें 2 अक्टूबर 2025 को स्मृतिचिह्न, प्रमाणपत्र और गिफ्ट कोर्स कूपन प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में अख्तर जहाँ कुरैशी ने कहा —
“अभ्यास व्यक्ति को पूर्णता की ओर ले जाता है।”
उन्होंने बताया कि वे पैगंबर-ए-इस्लाम की शिक्षण पद्धति से प्रेरित होकर अध्यापन करती हैं, और यह सफलता कई वर्षों की मेहनत, अनुभव तथा शिक्षक प्रशिक्षण में दिए गए योगदान का परिणाम है।
उन्होंने सबसे पहले अल्लाह का शुक्र अदा किया और अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया। साथ ही उन्होंने E3 एजुकेशन संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन शिक्षकों को अपनी प्रतिभा दिखाने और शिक्षण में नयापन लाने की प्रेरणा देते हैं।
अख्तर जहाँ कुरैशी की इस सफलता पर जालना के शैक्षणिक और सामाजिक क्षेत्रों से बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
