AurangabadBreaking News

औरंगाबाद: खदान में नहाने गए दो स्कूली छात्रों की डूबने से दर्दनाक मौत, गांव में शोक की लहर

औरंगाबाद / प्रतिनिधि

औरंगाबाद जिले के वैजापुर तहसील के गंगापुर क्षेत्र में एक हृदयविदारक हादसा हुआ है। शनिवार (11 अक्टूबर) को नरहरी रांजनगांव शिवार स्थित खदान में नहाने उतरे दो स्कूली छात्रों की डूबकर मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और सन्नाटा छा गया है।

मृतक छात्रों के नाम मयूर किशोर मोईन (आयु 15 वर्ष) और साहिल संतोष झाल्टे (आयु 15 वर्ष, दोनों निवासी भगूर) बताए गए हैं। दोनों न्यू हाई स्कूल, महालगांव में नवमी कक्षा में पढ़ते थे।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को स्कूल की छुट्टी के बाद दोनों मित्र नरहरी रांजनगांव के पास स्थित खदान के किनारे पहुँचे और नहाने का निर्णय लिया। उन्होंने खदान किनारे अपनी स्कूल बैग, कपड़े और चप्पल रखकर पानी में उतर गए, लेकिन पानी की गहराई का अंदाज़ा न होने से दोनों गहरे पानी में डूब गए।

कुछ समय बाद स्थानीय लोगों ने किनारे पर रखी वस्तुएँ देखकर शक होने पर खोजबीन की और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही इंचार्ज लक्ष्मण कोल्हे, दिनेश मंगुसे, छत्रपती केकान, विशाल गरडे, प्रणाम सूर्यवंशी, सचिन शिंदे, मनसुभराव सपकाळ, और प्रशांत गायकवाड घटनास्थल पर पहुँचे।

लगातार प्रयासों के बाद दोनों के शव पानी से बाहर निकाले गए और तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

इस दुखद समाचार के बाद परिजनों और ग्रामीणों में मातम छा गया। परिजनों ने रुग्णालय पहुँचकर जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया, जिससे माहौल गमगीन हो गया।

शिल्लेगांव पुलिस थाने में इस घटना की आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button