नगर परिषद चुनाव लड़ने को कांग्रेस तैयार… कांग्रेस के विचार घर-घर तक पहुँचाओ – डॉ. जफ़र अहमद खान

सिल्लोड / प्रतिनिधि
आगामी सिल्लोड नगर परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है और यह चुनाव महाविकास आघाड़ी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। यदि किसी कारणवश सिल्लोड में महाविकास आघाड़ी का गठबंधन नहीं होता, तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी रखनी चाहिए — ऐसा आवाहन सिल्लोड-सोयगाव विधानसभा प्रभारी डॉ. जफ़र अहमद खान ने कार्यकर्ता समीक्षा बैठक में किया।
यह बैठक सिल्लोड के शासकीय विश्राम गृह (गेस्ट हाउस) में सिल्लोड शहर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आयोजित की गई। आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्था चुनावों की तैयारी सभी दलों ने शुरू कर दी है, इसी क्रम में कांग्रेस ने भी संगठन की मजबूती और रणनीति तय करने के लिए यह बैठक बुलाई थी।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी नगर परिषद चुनाव कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। यह चुनाव सिल्लोड शहर के इतिहास में एक अलग और निर्णायक परिणाम देने वाला होगा। डॉ. जफ़र खान ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहा जनआंदोलन और “वोट चोरी” का मुद्दा जनता तक पूरी तरह पहुँच चुका है। जनता लोकतंत्र की रक्षा और सिल्लोड के विकास के लिए कांग्रेस का साथ देगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे कांग्रेस के विचार और नीतियाँ घर-घर तक पहुँचाएँ, ताकि जनता के बीच सच्चाई और विकास का संदेश पहुँचे।
बैठक में अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अनिस पटेल, शहर अध्यक्ष शेख फेरोज, प्रदेश सरचिटनीस कैसर आज़ाद, वरिष्ठ नेता शांतीलाल अग्रवाल, महिला तालुका अध्यक्ष जिजाबाई अंभोरे, मागासवर्गीय जिला उपाध्यक्ष देविदास दांडगे, युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष जाबेर पठाण, विधानसभा अध्यक्ष आवेस आझाद शेख, अशफाक पठाण, अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष शेख मोहम्मद मोईन, अनवर पटेल, रोहित नाटेकर, शेख शोएब, सुनील आरके, शेख रईस, शेख तौसिफ, गणेश आरके, शेख साजिद, शेख जुबेर, सद्दाम खा, संदीप आरके, विजय डोके, सतीश म्हस्के, अमोल म्हस्के, मिलिंद आरके, सय्यद नदीम, समीर पठाण, इम्रान पठाण, शेख जुनेद, शेख वाजेद सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस बैठक में स्थानीय चुनाव की रणनीति, बूथस्तरीय तैयारी और संगठन विस्तार पर विस्तार से चर्चा की गई।
