प्रेम का काला सच: औरंगाबाद में युवक ने जाति का हवाला देकर प्रेमिका से शादी से किया इनकार, युवती ने दिया बच्ची को जन्म – आरोपी गिरफ्तार

औरंगाबाद/प्रतिनिधि
औरंगाबाद के छावनी पुलिस थाने के अंतर्गत एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका से सिर्फ इसलिए शादी करने से इंकार कर दिया क्योंकि वह दूसरी जाति की थी। चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़ित युवती ने दो दिन पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया है। अब इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार और अतिविशिष्ट अत्याचार अधिनियम (Atrocity Act) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम सागर दिलीप बेलकर (25) है, जो औरंगाबाद के पडेगांव क्षेत्र का निवासी है। सागर की पहचान दो वर्ष पहले 20 वर्षीय पीड़िता से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और रिश्ता प्रेम में बदल गया। सागर ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती गर्भवती हुई, तो उसने सागर पर शादी के लिए दबाव डाला। लेकिन सागर ने यह कहकर इंकार कर दिया कि वह अपने परिवार को इस संबंध के बारे में नहीं बता सकता और आत्महत्या की धमकी देने लगा।
मानसिक तनाव में आई युवती की तबीयत बिगड़ने पर उसे रविवार को घाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बावजूद सागर ने उससे कोई संपर्क नहीं किया। निराश युवती ने छावनी पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी डॉ. विवेक जाधव से शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सागर दिलीप बेलकर को गिरफ्तार किया और उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है। यह घटना समाज में प्रेम, जाति और जिम्मेदारी के बीच की कड़वी सच्चाई को उजागर करती है।
