औरंगाबाद में विदेशी पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार, दिवाली की भीड़ के बीच गुलमंडी क्षेत्र में मचा हड़कंप

औरंगाबाद/प्रतिनिधि
औरंगाबाद – शहर के व्यस्त गुलमंडी इलाके में दिवाली की खरीदारी के दौरान एक युवक विदेशी पिस्तौल लेकर घूम रहा था। सिटी चौक पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार किया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। गिरफ्तार युवक का नाम रोहित तुलसीराम बरेलीकर (आयु 28 वर्ष) है, जो जुना मोंढा का रहने वाला है और इस समय जैन मंदिर के पास, अरिहंतनगर में रह रहा था। पुलिस ने उसके पास से विदेशी निर्मित पिस्तौल और एक खाली मैगजीन बरामद की, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹10,000 बताई गई है।
सिटी चौक पुलिस थाने की निरीक्षक निर्मला परदेशी ने बताया कि शुक्रवार, 17 अक्टूबर को गुलमंडी क्षेत्र में दिवाली की खरीदारी के चलते भारी भीड़ थी। इसी दौरान पुलिस कर्मचारी आनंद वाहुल को सूचना मिली कि एक युवक विदेशी पिस्तौल लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों – पुलिस उपायुक्त प्रशांत स्वामी, सहायक पुलिस आयुक्त सागर देशमुख और निरीक्षक निर्मला परदेशी – के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई।
इस टीम में उपनिरीक्षक विठ्ठल शिंदे, सहायक फौजदार मुनीर पठान, पुलिस कर्मचारी आनंद वाहुल, मनोहर त्रिभुवन, प्रविण टेकले और बबन इप्पर शामिल थे। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से गुलमंडी क्षेत्र में जाल बिछाया और आरोपी रोहित बरेलीकर को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास “Made in USA” लिखा हुआ विदेशी पिस्तौल बरामद हुआ।
इस घटना के संबंध में सिटी चौक पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक मनोज शिंदे द्वारा की जा रही है।
