AurangabadBreaking NewsKannad

किसान का अनिश्चितकालीन उपोषण सीधे पालकमंत्री के घर पहुंचा, संजय शिरसाट की हरकत सोशल मीडिया पर वायरल

औरंगाबाद/प्रतिनिधि 

एकनाथ शिंदे की शिवसेना के विधायक और पालकमंत्री संजय शिरसाट फिर से सुर्खियों में हैं। औरंगाबाद जिले के कन्नड़ तालुका में अतिवृष्टि प्रभावित किसानों की कर्जमाफी और नुकसान भरपाई की मांग को लेकर किए गए उपोषण को लेकर हुई अजीब और विवादित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कन्नड़ तहसील कार्यालय के सामने संदीप विजयकुमार सेठी ने 10 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन उपोषण शुरू किया था। उनका कहना था कि जब तक पालकमंत्री संजय शिरसाट खुद नहीं आएंगे और किसानों की मांगों का आश्वासन नहीं देंगे, वे उपोषण नहीं छोड़ेंगे। तहसीलदार और प्रशासन की कई बार अपील के बावजूद सेठी ने माघार नहीं ली। इस दौरान उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए मौके पर ही चिकित्सकीय सहायता दी गई।

सरकारी छुट्टियों और दिवाली के कारण प्रशासन ने कहा कि उपोषण को तहसील के बजाय पालकमंत्री के घर ले जाकर ही खत्म किया जाए। इसके बाद तहसीलदार विद्याचरण कडवकर और शिवसेना उपसंघटक शिवाजी थेते ने पालकमंत्री के सहायक से संपर्क किया। पालकमंत्री का व्यस्त कार्यक्रम होने के कारण कन्नड़ आने में असमर्थता जताई गई। प्रशासन ने निर्देश दिया कि उपोषणकर्ता उन्हें औरंगाबाद में उनके घर ले आएं।

इस निर्देश के बाद संदीप सेठी और कुछ कार्यकर्ता डॉक्टर के साथ पालकमंत्री संजय शिरसाट के घर पहुंचे और उपोषण समाप्त कर दिया गया। इसके बाद वे एम्बुलेंस के माध्यम से औरंगाबाद लौटे। इस पूरी घटना के कारण संजय शिरसाट पर सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button