RSS सदस्यता अभियान के विरोध में VBA का जन आक्रोश मोर्चा – औरंगाबाद में 8 आंबेडकरी कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज, संगठन हुआ आक्रामक

औरंगाबाद/प्रतिनिधि
औरंगाबाद में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की सदस्यता नोंदणी का विरोध करने वाले वंचित बहुजन आघाड़ी के युवा आघाड़ी अध्यक्ष राहुल मकासरे समेत 8 आंबेडकरी समाज के कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई से नाराज वंचित बहुजन आघाड़ी अब पूरी तरह आक्रामक हो गई है।
एफआईआर रद्द करने की मांग और मनुवादी विचारधारा के विरोध में संगठन ने फुले–शाहू–आंबेडकर विचारधारा के समर्थन में जन आक्रोश मोर्चा निकालने का निर्णय लिया है। यह मोर्चा 24 अक्टूबर 2025 को सुबह 11 बजे आरएसएस के बाबा पेट्रोल पंप स्थित कार्यालय पर निकाला जाएगा।
वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता अमित भुईगल ने पत्रकार परिषद में जानकारी दी कि इस मोर्चे में सभी फुले–शाहू–आंबेडकरी संगठन, राजनीतिक दल और समान विचारधारा वाले लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले औरंगाबाद पश्चिम के युवा आघाड़ी अध्यक्ष राहुल मकासरे ने शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने बिना अनुमति लगाए गए संघ के सदस्यता अभियान का विरोध किया था। इस विरोध के बाद राहुल मकासरे और अन्य आठ लोगों पर धारा 189(2), 190, 299, 296, 352(2) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया।
अमित भुईगल ने कहा कि राहुल मकासरे ने न तो कोई हिंसा की और न ही कोई सामाजिक अशांति या सार्वजनिक नुकसान पहुंचाया, इसके बावजूद उनके खिलाफ गैरजमानती धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस अन्याय के विरोध में वंचित बहुजन आघाड़ी का यह जन आक्रोश मोर्चा निकाला जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है।
