AurangabadBreaking NewsPolitics

बाळासाहेब आंबेडकर की घोषणा — “आक्रोश मोर्चा तो निकलेगा ही”, औरंगाबाद पुलिस अलर्ट, अनुमति रद्द

औरंगाबाद/प्रतिनिधि 

वंचित बहुजन आघाडी की ओर से 24 अक्टूबर 2024 को आरएसएस के बाबा पेट्रोल पंप कार्यालय पर “आक्रोश मोर्चा” निकाला जाने वाला है। घाटकोपर में आरएसएस के पथसंचलन का आंबेडकरी समाज द्वारा विरोध किए जाने के बाद कानून-व्यवस्था को लेकर मुंबई पुलिस अलर्ट पर है। इसी कारण औरंगाबाद पुलिस ने भी एहतियातन वंचित बहुजन आघाडी के पदाधिकारियों को नोटिस जारी की है और मोर्चे की अनुमति रद्द कर दी है।

जानकारी के अनुसार, वंचित बहुजन आघाडी यह मोर्चा उस एफआईआर को रद्द करने की मांग के लिए निकालने वाली थी, जो कुछ दिन पहले आरएसएस की सदस्यता नोंदणी रोकने के मामले में दर्ज की गई थी। दरअसल, सरकारी अभियांत्रिकी और पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने संघ की सदस्यता नोंदणी चल रही थी, जिसे वंचित के कार्यकर्ताओं ने रोक दिया था। इसके बाद आठ कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

आंबेडकरी समाज का आरोप है कि यह मामला आरएसएस के दबाव में दर्ज किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, मोर्चे की घोषणा के बाद पुलिस ने वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख एड. बाळासाहेब आंबेडकर से संपर्क कर मोर्चे का स्थान बदलकर जिलाधिकारी कार्यालय करने का सुझाव दिया था। हालांकि, आंबेडकर ने स्पष्ट कहा कि अगर विकल्प नहीं दिया गया तो मोर्चा तय स्थान से ही निकलेगा।

पार्टी के प्रवक्ता सिद्धार्थ मोकळे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुष्टि की कि 24 अक्टूबर को आक्रोश मोर्चा निश्चित रूप से निकलेगा।

उन्होंने कहा, “अगर आरएसएस एक वैध संगठन नहीं है तो उस पर एफआईआर दर्ज की जाए, और अगर यह संगठन वैध है, तो उसका पंजीकरण प्रमाणपत्र दिखाया जाए। जब तक ऐसा नहीं होता, मोर्चा रद्द नहीं किया जाएगा।”

वंचित युवा आघाडी के अध्यक्ष राहुल मकासरे और विजय वाहुळ ने बताया कि कुछ आरएसएस पदाधिकारी कॉलेज परिसरों में अवैध सदस्यता नोंदणी कर रहे थे। इस पर आपत्ति जताने के बावजूद पुलिस ने उल्टा हमारे साथियों पर ही मामला दर्ज किया। अब जब शिकायत वापस नहीं ली गई, तो 24 अक्टूबर को सुबह 11 बजे क्रांती चौक से बाबा पेट्रोल पंप स्थित आरएसएस कार्यालय तक “जन आक्रोश मोर्चा” निकाला जाएगा, जिसमें आंबेडकरी समाज और विभिन्न संगठन शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button