जालना में बंजारा समाज के आमरण अनशन को एनसीपी जिला अध्यक्ष अरविंदराव चव्हाण का समर्थन

जालना/कादरी हुसैन
जालना में पिछले सात दिनों से बंजारा समाज द्वारा अपने हक और न्याय की मांग को लेकर जारी आमरण अनशन को अब राजनीतिक समर्थन मिलना शुरू हो गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंदराव चव्हाण ने गुरुवार को अनशन स्थल पर पहुंचकर आंदोलनरत कार्यकर्ताओं से भेट की और उनका मनोबल बढ़ाया।
अनशन पर बैठे समाजसेवक विजय चव्हाण पिछले सात दिनों से बिना अन्न-जल के अपने समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस दौरान श्री अरविंदराव चव्हाण ने कहा कि –
“मेरे राजनीतिक जीवन में बंजारा समाज ने हमेशा मेरा साथ दिया है, और आज जब वे अपने न्याय के लिए लड़ रहे हैं, तो उनके साथ खड़ा रहना मेरा कर्तव्य है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी इस आंदोलन का पूर्ण समर्थन करती है।”
उन्होंने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर समाज की मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की।
इस मौके पर राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के तालुका अध्यक्ष उमेश मोहिते, समाधान राठोड, राहुल राठोड, लक्ष्मण राठोड, युवराज राठोड, राजेश पवार, बादल राठोड समेत बड़ी संख्या में बंजारा समाज के नागरिक उपस्थित रहे।
अनशन स्थल पर बढ़ते समर्थन के चलते अब यह आंदोलन जिले में चर्चा का विषय बन गया है।
