सरकारी आश्रमशालाओं में संविदा शिक्षक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

जालना/कादरी हुसैन
आदिवासी विकास आयुक्तालय, नासिक के निर्देशानुसार लातूर, बीड, जालना और औरंगाबाद जिलों की सरकारी आश्रमशालाओं में रिक्त शिक्षक पदों को संविदा पद्धति से भरा जा रहा है। यह नियुक्ति छत्रपति शिवाजी महाराज स्वयंरोजगार सेवा सहकारी संस्था तथा महाराष्ट्र विकास ग्रुप के माध्यम से अस्थायी रूप से की जाएगी।
एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प, औरंगाबाद कार्यालय के अंतर्गत कुल 8 सरकारी आश्रमशालाएं हैं, जिनमें प्राथमिक शिक्षक, स्नातक प्राथमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक के रिक्त पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इच्छुक उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि वे अपनी पात्रता के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक जमा करें। आवेदन के लिए संबंधित क्षेत्र के अनुसार निम्नलिखित वेबसाइट्स पर पंजीकरण किया जा सकता है:
- नासिक व ठाणे विभाग: https://scsmltd.com
- अमरावती व नागपुर विभाग: https://mvgcompany.in
यह भर्ती प्रक्रिया आदिवासी छात्रों की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन पूरा करें ताकि चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकें।
यह सूचना अधीक्षक, आदिवासी मुलों के सरकारी वसतिगृह द्वारा जारी की गई है।
