जिला परिषद, पंचायत समिति और नगर परिषद चुनावों को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजितदादा गुट) में तैयारियां तेज, इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित – अरविंदराव चव्हाण

जालना/कादरी हुसैन
आगामी जिला परिषद, पंचायत समिति और नगर परिषद चुनावों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजितदादा पवार गुट) ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। जालना जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंदराव चव्हाण के नेतृत्व में जिलेभर में संगठनात्मक बैठकों का दौर जारी है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और संभावित उम्मीदवारों के साथ बैठकें लेकर आगामी चुनावों में रणनीतिक रूप से मजबूत उपस्थिति दर्ज करने की योजना तैयार की जा रही है।
अरविंदराव चव्हाण ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य के उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार और प्रदेशाध्यक्ष सांसद सुनील तटकरे के मार्गदर्शन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजितदादा गुट) पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरने को तैयार है। पार्टी कार्यकर्ता छत्रपति शिवाजी महाराज, राजश्री शाहू महाराज, महात्मा फुले और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों से प्रेरित होकर विकास और सामाजिक न्याय के मुद्दों को केंद्र में रखकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।
जिले के आठों तालुकों में चुनावी समीक्षा बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जिनमें जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंदराव चव्हाण, पूर्व विधायक सुरेशकुमार जेथलिया, पूर्व विधायक शिवाजीराव चौथे, प्रदेश सरचिटणीस शकुंतलाताई कदम, प्रदेश उपाध्यक्ष मधुकरराव आर्दड, रविंद्र तौर, शेख महमूद, शाह आलम खान, मिर्झा अनवर बेग, अण्णासाहेब चित्तेकर, बळीराम कडपे, जयमंगल जाधव, लक्ष्मण दळवी, मंगलताई पाटील, ज्ञानेश्वर सरकटे, शितल बारोटे तथा सभी सेल जिलाध्यक्ष एवं तालुकाध्यक्ष सक्रिय रूप से जिलास्तर पर दौरे कर रहे हैं।
इसी क्रम में जिलाध्यक्ष अरविंदराव चव्हाण ने आगामी चुनावों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जिला कार्यकारिणी की विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों के साक्षात्कार (इंटरव्यू) लिए जाएंगे और योग्य उम्मीदवारों को टिकट देने पर निर्णय लिया जाएगा।
पार्टी की ओर से बताया गया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजितदादा गुट) इस बार संगठनात्मक मजबूती, जनसंपर्क और विकासमुखी दृष्टिकोण के साथ चुनावी मैदान में उतरकर जालना जिले में उल्लेखनीय सफलता हासिल करने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है।
