नूतन वसाहत हत्या प्रकरण का आरोपी नासिक से गिरफ्तार — जालना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बड़ी सफलता

जालना/कादरी हुसैन
जालना शहर के नूतन वसाहत परिसर में हुई युवक विकास प्रकाश लोंढे की हत्या प्रकरण में फरार एक आरोपी को स्थानीय गुन्हे शाखा (L.C.B.) ने नासिक से हिरासत में लेकर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले विकास लोंढे जब एक शादी समारोह से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में कुछ लोगों ने आपसी साजिश रचकर उसे रोका और पुराने विवाद के चलते जातिसूचक गालियाँ देते हुए लोहे की रॉड और लकड़ी के डंडों से बेरहमी से हमला किया। गंभीर चोटों के कारण विकास की मौके पर ही मौत हो गई थी।
घटना के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या और अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। तब से ही आरोपी फरार चल रहे थे। जांच के दौरान तकनीकी विश्लेषण और गुप्त माहिती के आधार पर पुलिस को पता चला कि एक आरोपी नासिक रेलवे स्टेशन परिसर में छिपा हुआ है।
इस सूचना के आधार पर जालना स्थानिक गुन्हे शाखा ने नासिक अपराध शाखा के सहयोग से एक विशेष पथक गठित कर नासिक रवाना किया। गुप्त अभियान के तहत आरोपी को वहां से सफलतापूर्वक हिरासत में ले लिया गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष नोपाणी तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनंत कुलकर्णी के मार्गदर्शन में की गई।
अभियान में स्थानिक गुन्हे शाखा के पुलिस निरीक्षक पंकज जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश उबाळे, सचिन स्वाममळ, उपनिरीक्षक राजेंद्र वाघ, सहायक उपनिरीक्षक रामप्रसाद पव्हरे, पुलिस हवालदार प्रभाकर वाघ, रमेश राठोड, ईरशाद पटेल, सागर बाविस्कर, संदीप चिंचोले और रमेश काळे शामिल थे।
आरोपी को जालना लाकर आगे की पूछताछ जारी है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
