भोकरदन पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई कर ₹49,400 का माल जब्त किया

भोकरदन/करीम लाला
दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 11 बजे वाडी बु क्षेत्र में अवैध देशी शराब की तस्करी हो रही है, ऐसी गुप्त जानकारी प्रभारी अधिकारी पुलिस निरीक्षक किरण बिडवे को प्राप्त हुई। जानकारी के आधार पर भोकरदन पुलिस थाने के अंतर्गत सहायक फौजदार दत्ता राऊत, पो.अ. लक्ष्मण रानगोते और पो.अ. अर्जुन टेकाळे की एक टीम गठित की गई।
इस टीम ने भोकरदन से वाकडी मार्ग पर वाडी खुर्द शिवार में गणपती रसवंती गृह टी हाऊस के सामने रोड पर एक व्यक्ति को पकड़ा। आरोपी का नाम गणेश प्रभाकर तळेकर (निवासी उस्मानपेठ, तहसील भोकरदन, जिला जालना) बताया गया है। वह बिना नंबर की HERO HONDA HF Deluxe मोटरसाइकिल पर देशी संत्रा भिंगरी ब्रांड की 144 बोतल शराब की तस्करी कर रहा था।
पुलिस ने मौके पर पंचनामा करते हुए ₹35,000 की मोटरसाइकिल और ₹14,400 की अवैध शराब, इस प्रकार कुल ₹49,400 मूल्य का माल जब्त किया। आरोपी गणेश प्रभाकर तळेकर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अजयकुमार बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक श्री आयुष नोपाणी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. नितीन कटेकर और पुलिस निरीक्षक किरण बिडवे के मार्गदर्शन में की गई। इस छापेमारी में सहायक फौजदार दत्ता राऊत, पो.अ. अर्जुन टेकाळे और पो.अ. लक्ष्मण रानगोते की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मामले की आगे की जांच सहायक फौजदार दत्ता राऊत कर रहे हैं।
