लोणार से पुणे के लिए रात्रि बस सेवा अब ऑनलाइन आरक्षण में उपलब्ध

लोणार/फिरदोस खान पठान
विश्व प्रसिद्ध लोणार झील (जागतिक धरोहर) से पुणे के लिए अब रात्रिकालीन बस सेवा शुरू हो गई है। पहले लोणार से पुणे के लिए कोई सीधी रात की बस सुविधा उपलब्ध नहीं थी, जिसके कारण यात्रियों को बीच में बसें बदलनी पड़ती थीं या निजी वाहनों से यात्रा करनी पड़ती थी।
यात्रियों की इस लम्बे समय से चली आ रही असुविधा को दूर करते हुए राज्य परिवहन महामंडल (एसटी) के पुणे विभाग के अंतर्गत आने वाले शिवाजीनगर डिपो द्वारा पुणे–वाशिम–पुणे रात्रि बस फेरी की शुरुआत 25 सितंबर 2025 से की गई है। यह फेरी अब नियमित रूप से संचालित हो रही है और ऑनलाइन आरक्षण प्रणाली में भी यात्रियों के लिए उपलब्ध है।
यह बस फेरी रिसोड और लोणार मार्ग की एकमात्र रात्रि सेवा है। अब लोणार और रिसोड के यात्रियों को पुणे के लिए रात में सीधे बस से यात्रा करने की सुविधा मिल रही है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे इस ऑनलाइन सेवा का अधिकाधिक लाभ लें और बस सेवा को नियमित रूप से जारी रखने में सहयोग करें।
यह अपील प्रवासी सेवा संगठन, लोणार की ओर से की गई है।
