हिवराकाबली और बोरखेडी चिंच में अवैध देशी हाथभट्टी शराब पर छापा — 600 लीटर रासायनिक द्रव्य नष्ट, तीन आरोपी गिरफ्तार

जालना/कादरी हुसैन
टेंभुर्णी पुलिस ने हिवराकाबली और बोरखेडी चिंच परिसर में अवैध देशी हाथभट्टी शराब पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अड्डों को नष्ट किया और लगभग 600 लीटर रासायनिक द्रव्य जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार, टेंभुर्णी पुलिस थाने को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बोरखेडी चिंच क्षेत्र में नदी किनारे देशी हाथभट्टी शराब बनाने के लिए रासायनिक पदार्थ (सडवा) तैयार और संग्रहीत किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस दल ने छापा मारते हुए शराब निर्माण के दोनों अड्डों को नष्ट कर दिया।
कार्रवाई के दौरान लगभग 600 लीटर (क़ीमत ₹1,10,000) देशी शराब का रासायनिक द्रव्य तथा हाथभट्टी बनाने का साहित्य जप्त किया गया।
इस प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है —
- शंकर नाना गायकवाड़ (आयु 27 वर्ष)
- इंदुबाई उत्तम मोरे (आयु 48 वर्ष)
- सुनील शेषराव गायकवाड़ (आयु 25 वर्ष)
सभी निवासी हिवराकाबली, तहसील जाफराबाद, जिला जालना।
तीनों आरोपियों के खिलाफ टेंभुर्णी पुलिस थाने में अपराध दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष नोपाणी, तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. नितीन काटेकर के मार्गदर्शन में की गई।
कार्रवाई में सहायक पुलिस निरीक्षक भारती, पो.उ.नि. बी. एस. खाड़े, तथा पुलिस कर्मचारी पोहे.कॉ. मांटे, पो.कॉ. क्षिरसागर, पो.कॉ. फुलमाळी, पो.कॉ. सानप और मपो.कॉ. भांडेकर शामिल थे।
आगे की जांच पो.उ.नि. बी. एस. खाड़े कर रहे हैं।
