कर्नाटक से पकड़ा गया जालना-बीड में जबरन चोरी और मोटरसाइकिल चोरी करने वाला शातिर आरोपी — 6 बड़े अपराधों का खुलासा, पुलिस की बड़ी सफलता

जालना/कादरी हुसैन
जालना और बीड जिलों में जबरन चोरी, घरफोड़़ी और मोटरसाइकिल चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर आरोपी को कर्नाटक राज्य से गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय अपराध शाखा की इस कार्रवाई से कुल 6 गंभीर अपराधों का खुलासा हुआ है, जिसमें चोरी की दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं।
दिनांक 05 जुलाई 2025 को फिर्यादी अरुण गणपतराव मोहिते (आयु 52 वर्ष, निवासी साईनगर, मंठा चौफुली, जालना) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 4 जुलाई को आरंभ हॉस्पिटल, जालना के पास दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी पत्नी के गले से दो तोले सोने की चैन झपट ली और फरार हो गए। इस संबंध में गु.र. नं. 451/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए माननीय पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल ने स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक पंकज जाधव को आरोपी का पता लगाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूत्रों की जानकारी के आधार पर पुलिस को पता चला कि यह अपराध अशोक उर्फ मुकेश उर्फ मुक्या भिकाजी तरकसे (आयु 24 वर्ष, निवासी कन्हैयानगर, जालना) ने अपने साथी के साथ मिलकर किया है। आरोपी के कर्नाटक के विजापुर में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस दल ने तत्काल वहां जाकर उसे गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने न केवल उक्त चोरी की वारदात स्वीकार की, बल्कि जालना और बीड जिलों में किए गए 5 अन्य अपराधों की भी कबुली दी, जिनमें मोटरसाइकिल चोरी, घरफोड़़ी और जबरन चोरी के मामले शामिल हैं।
आरोपी द्वारा स्वीकारे गए प्रमुख अपराध:
- सदर बाजार थाना, जालना — मोटरसाइकिल चोरी (गु.र. नं. 799/2025, धारा 303(2) भा.दं.वि.)
- सदर बाजार थाना, जालना — मोटरसाइकिल चोरी (गु.र. नं. 832/2025, धारा 303(2) भा.दं.वि.)
- कदीम थाना, जालना — घरफोड़़ी (गु.र. नं. 403/2025, धारा 334 भा.दं.वि.)
- चंदनझीरा थाना, जालना — जबरन चोरी (गु.र. नं. 286/2024, धारा 309(4), 115(2), 3(5) भा.दं.वि.)
- बीड ग्रामीण थाना — जबरन चोरी (गु.र. नं. 341/2025, धारा 309(4), 126(2), 351(2) भा.दं.वि.)
आरोपी ने स्वीकार किया कि चोरी के दौरान उसने ₹20,000 कीमत की होंडा एक्टिवा (MH21G6708) और ₹35,000 कीमत की बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल (MH21U5280) चोरी की थी, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है।
यह कार्रवाई मा. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष नोपाणी और उपविभागीय अधिकारी अनंत कुलकर्णी के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक पंकज जाधव, सहायक निरीक्षक योगेश उबाळे, सचिन खामगळ, उपनिरीक्षक राजेंद्र वाघ तथा अमलदार गोपाल गोशिक, प्रभाकर वाघ, रमेश राठोड़, लक्ष्मीकांत आडेप, सागर बाविस्कर, इरशाद पटेल, देविदास भोजने, संदीप चिंचोले, सतीश श्रीवास, रमेश काळे, गणपत पवार और अशोक जाधवर के संयुक्त प्रयत्नों से की गई।
स्थानीय अपराध शाखा की इस बड़ी कार्रवाई से जालना और बीड जिलों में हुई कई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है और नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ा है।
