नहवा मठ में श्रद्धालु का बैग चोरी — पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपी 2 घंटे में गिरफ्तार, ₹80,000 का माल बरामद

जालना/कादरी हुसैन
जालना शहर के नहवा स्थित रंगनाथ महाराज मठ में दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु का बैग चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने महज दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से सोने के गहने, मोबाइल फोन और कपड़ों सहित ₹80,000 की चोरी का सामान बरामद किया गया है।
मामला 29 अक्टूबर 2025 का है, जब फिर्यादी वैभव सुरेश क्षीरसागर (आयु 25, निवासी कडवंची, जिला जालना) ने शिकायत दर्ज कराई कि वे अपनी भाभी के साथ मठ दर्शन के लिए गए थे। इस दौरान उनके पास रखा बैग किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। बैग में सोने के गहने, मोबाइल और कपड़े थे। इस पर पुलिस थाना तालुका जालना में गु.र. नं. 719/2025 के तहत धारा 380(2) भा.दं.सं. में मामला दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए माननीय पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल ने स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक पंकज जाधव को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी की पहचान गणेश विठ्ठल एखंडे (आयु 45 वर्ष, निवासी सोमनाथ, जळगांव, जिला जालना) के रूप में की।
सटीक जानकारी के बाद पुलिस ने सराफा मार्केट क्षेत्र में छापा मारकर आरोपी को मात्र दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल की। पुलिस ने उसके पास से चोरी का बैग, सोने के गहने और मोबाइल बरामद किया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष नोपाणी और उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनंत कुलकर्णी के मार्गदर्शन में, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक पंकज जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश उबाळे, सचिन खामगळ, उपनिरीक्षक राजेंद्र वाघ, तथा अमलदार भाऊराव गायके, प्रभाकर वाघ, रमेश राठोड, सागर बाविस्कर, सतीश श्रीवास, रमेश काळे और अशोक जाधवर के संयुक्त प्रयत्नों से संपन्न हुई।
पुलिस की इस त्वरित और सफल कार्रवाई की शहरभर में सराहना की जा रही है।
