लोणार में ‘रन वॉक फॉर यूनिटी’ उत्साहपूर्वक संपन्न — सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पुलिस स्टेशन की पहल

लोणार/फिरदोस खान पठाण
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर लोणार पुलिस स्टेशन की ओर से आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को सुबह 7:00 से 8:35 बजे तक “रन वॉक फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया। यह उपक्रम राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और देशभक्ति का संदेश देने वाला रहा और पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय एकता की शपथ लेकर की गई। इसके बाद लोणार बस स्टैंड से शुरू हुई यह एकता दौड़ और पैदल फेरी हिरडव चौक, कमलजा माता पेट्रोल पंप, लोणी नाका, मंठा नाका, धार चौक, पुलिस स्टेशन, विनायक चौक होते हुए फिर बस स्टैंड पर समाप्त हुई। समापन पर सभी उपस्थितों ने राष्ट्रगान गाकर देशप्रेम की भावना व्यक्त की।
इस उपक्रम का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक निमिष मेहेत्रे ने किया। उनके मार्गदर्शन में लोणार पुलिस स्टेशन के 2 अधिकारी, 20 पुलिस अमलदार, वैद्यकीय अधिकारी, रुग्णवाहिका सेवा, परिवर्तन अकादमी लोणार के 40 विद्यार्थी (लड़के व लड़कियाँ), मी लोणारकर टीम, श्री शिवाजी हायस्कूल, लोणार पब्लिक स्कूल और सरदार वल्लभभाई पटेल हायस्कूल के शिक्षक उपस्थित थे।
इसके साथ ही पुलिस स्टेशन क्षेत्र के 20 पुलिस पाटील और सैकड़ों नागरिकों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। पूरे शहर में “जय एकता! जय भारत!” के नारों से माहौल गूंज उठा।
कार्यक्रम की सफलता में लोणार पुलिस निरीक्षक व उनकी टीम ने विशेष परिश्रम किया। कार्यक्रम के समापन पर पुलिस उपनिरीक्षक धनंजय इंगळे ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
