Breaking NewsJalnaPolitics

सांसद डॉ. कल्याण वैजिनाथराव काळे ने दीपावली कार्यक्रम में दिए भाषण पर जताया खेद — कहा, “किसी समाज की भावना आहत करना मेरा उद्देश्य नहीं था”

जालना/कादरी हुसैन

जालना लोकसभा के सांसद डॉ. कल्याण वैजिनाथराव काळे ने अपने हालिया भाषण को लेकर जारी प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्टीकरण और खेद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि 26 अक्टूबर 2025 को जालना में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान दिए गए उनके भाषण के एक अंश का कुछ माध्यमों द्वारा गलत अर्थ निकाला गया, जिससे अनावश्यक भ्रम की स्थिति बनी।

सांसद काळे ने कहा कि उनके वक्तव्य का उद्देश्य किसी भी समाज, वर्ग या समुदाय की भावना को ठेस पहुँचाना नहीं था। उन्होंने स्पष्ट किया —

“मेरे वक्तव्य का मूल आशय यह था कि कुछ गिने-चुने लोग जालना शहर और जिले में जातीय तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमारे जिले की समझदार जनता कभी भी ऐसे प्रयासों का हिस्सा नहीं बनती।”

उन्होंने आगे कहा कि अगर उनके बयान से किसी की भावना आहत हुई हो तो वे मन:पूर्वक क्षमा मांगते हैं

सांसद काळे ने नागरिकों से अपील की —

“हम सबको आपसी एकता, भाईचारा और सामाजिक सौहार्द बनाए रखना चाहिए। यही मेरे वक्तव्य का असली उद्देश्य था।”

अंत में उन्होंने कहा कि समाज में शांति और एकजुटता बनाए रखना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और वे इसके लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button