Breaking NewsCrime NewsJalna

भगतसिंह नगर घरफोड़ प्रकरण का खुलासा — आरोपी गिरफ्तार, ₹6.64 लाख का माल बरामद

जालना/कादरी हुसैन 

जालना जिले में बढ़ती चोरी और घरफोड़ियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बंसल के निर्देशानुसार स्थानीय अपराध शाखा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से कुल ₹6,64,000 का मुद्देमाल बरामद किया है।

घटना 30 अक्टूबर 2025 की है। फिर्यादी गणेश बाबूराव वाढेकर (43 वर्ष, निवासी भगतसिंह नगर, नवीन मोंढा, जालना) अपने व्यवसाय के सिलसिले में नाव्हा गए हुए थे। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर का चैनल गेट और ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया तथा ₹7,00,000 नकद चोरी कर लिए। इस मामले में चंदनझीरा पुलिस स्टेशन में गु.र.नं. 570/2025 धारा 305(A), 331(3) भा.दं.सं. के तहत मामला दर्ज किया गया था।

स्थानीय अपराध शाखा को 1 नवंबर 2025 को गुप्त सूचना मिली कि भगतसिंह नगर निवासी आकाश भास्कर लिहे (25 वर्ष) इस चोरी में शामिल है। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे बदनापुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल किया।

पुलिस ने आरोपी से चोरी के ₹6,40,000 नकद, चोरी के पैसों से खरीदे गए ₹22,500 का मोटो एज 60 फ्यूजन मोबाइल, ₹500 का ब्लूटूथ हेडसेट, तथा अपराध के दौरान इस्तेमाल किया गया ₹1,000 का आइटेल मोबाइल फोन बरामद किया। इस प्रकार कुल ₹6,64,000 मूल्य का माल पुलिस ने जब्त किया है।

यह सफल कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष नोपाणी और उपविभागीय पोलिस अधिकारी अनंत कुलकर्णी के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक पंकज जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश उबालेसचिन खामगळ, पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र वाघ, तथा कर्मचारी प्रभाकर वाघ, रमेश राठोड़, सागर बाविस्कर और संदीप चिंचोले की टीम ने की।

जालना पुलिस की तत्पर कार्रवाई से शहरवासियों में राहत की भावना व्यक्त की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button