Breaking NewsJalna

जिलाधिकारी आशिमा मित्तल का आदेश — अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों की सूची रविवार तक ऑनलाइन अपलोड करें मंडल अधिकारी

जालना/कादरी हुसैन 

अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित किसानों को शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आशिमा मित्तल ने सभी मंडल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रभावित किसानों की सूची रविवार, 2 नवंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड की जाए।

इस संबंध में आज जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रभारी निवासी उपजिलाधिकारी मनीषा दांडगे और अपर तहसीलदार करिश्मा पुजारी उपस्थित थीं।

जिलाधिकारी मित्तल ने स्पष्ट कहा कि किसानों को राहत पहुँचाने में किसी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई अधिकारी निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा नहीं करता, तो उसके विरुद्ध आपत्ती व्यवस्थापन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने सभी मंडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित किसानों की सूची निर्धारित प्रारूप में तैयार कर पोर्टल पर अपलोड की जाए, और दो दिनों के भीतर मंजूरी प्रक्रिया पूरी करने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएं।

प्रत्येक तालुका के मंडल अधिकारी, तलाठी और कृषि विभाग के कर्मचारियों को समन्वयपूर्वक कार्य करते हुए सूची तैयार करने और उसे पारदर्शिता के साथ प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि “प्रत्येक किसान तक सहायता की राशि बिना किसी त्रुटि और विलंब के पहुँचे, यही प्रशासन की प्राथमिकता है।”

सितंबर माह में हुई अतिवृष्टि से संबंधित अनुदान वितरण के शासन निर्णय की प्रति 29 अक्टूबर को प्राप्त हुई थी। अब तक दो दिनों में लगभग 80,000 किसानों की सूचियां पोर्टल पर अपलोड कर मंजूर की जा चुकी हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सहायता राशि किसानों के खातों में समय पर जमा हो, इसके लिए वे दिन-रात काम करें।

इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने एग्रीस्टैक के तहत किसानों के पंजीकरण में तेजी लाने, ई-फेरफार और लंबित प्रकरणों के त्वरित निपटारे के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button