Breaking NewsKannadSports–Education–Health
श्री संत ज्ञानेश्वर विद्यालय की पूर्व छात्रा रोशनी विकास चव्हाण का महावितरण में चयन, विद्यालय परिवार ने दी शुभकामनाएं

कन्नड/अशरफ़ अली
शिवनगर स्थित श्री संत ज्ञानेश्वर विद्यालय की पूर्व छात्रा रोशनी विकास चव्हाण का महावितरण (महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी) में विद्युत सहायक पद पर चयन हुआ है।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के संचालक मंडल, मुख्याध्यापक एवं सभी शिक्षक–कर्मचारी वर्ग की ओर से रोशनी को हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
विद्यालय परिवार ने कहा कि रोशनी ने अपनी मेहनत, लगन और निष्ठा से यह सफलता हासिल की है, जो अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगी।
