Breaking NewsCrime NewsMumbai

लंदन से आया 70 साल का दरिंदा, 10 साल की मासूम से दो साल तक करता रहा बलात्कार – खुद मां ने बेची बेटी की मासूमियत!

मुंबई/प्रतिनिधि

पनवेल-तलोजा क्षेत्र में इंसानियत को झकझोर देने वाली वारदात ने सबको सकते में डाल दिया है। लंदन से आए 70 वर्षीय बुजुर्ग फारुक अल्लाउद्दीन शेख ने पड़ोस की 10 वर्षीय बच्ची को दो साल तक अपनी हवस का शिकार बनाया, जबकि गैरत को बेच चुकी उस मासूम की मां ही अपनी बेटी की दलाल बन गई!

नवी मुंबई पुलिस की अनैतिक मानव तस्करी रोधक शाखा ने पोती जैसी उम्र की बच्ची का शोषण करने वाले इस दरिंदे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शेख मूल पुदुचेरी का रहने वाला है और लंदन में परिवार के साथ रहता है। हर दो-तीन महीने में वह तलोजा सेक्टर-20 की अपनी फ्लैट में आता था, जहां पीड़िता की मां से उसकी पहचान हुई।

मासूम की मां पैसों की लालच में अपनी ही बेटी को उस बुजुर्ग के पास खेलने के बहाने भेजा करती थी। आरोपी बच्ची को शराब पिलाकर उसके साथ अमानुष अत्याचार करता था और जान से मारने की धमकी भी देता था। यह घिनौना खेल पूरे दो साल तक चलता रहा।

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने मां को किराए और खर्च के नाम पर ढाई लाख रुपये नकद दिए थे, साथ ही हर महीने राशन के लिए भी भुगतान करता था। पैसों की हवस में डूबी उस महिला ने मां होने का रिश्ता कलंकित कर अपने ही खून को नरक में धकेल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button