NH-753 A पर बढ़ते गड्ढों से हादसे आम — सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. कल्याण काळे ने अकोला के कार्यकारी अभियंता को सौंपी शिकायत, जल्द कार्रवाई की मांग

जालना/कादरी हुसैन
जालना शहर के बाहर मलकापुर-जालना राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-753 A) पर गड्ढों की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। विशेषकर भोकरदन रोड की दिशा में स्थित फ्लायओव्हर के समीप की सर्विस रोड पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिनसे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर तो सड़क की सतह पूरी तरह टूट चुकी है, जिससे आए दिन वाहन फिसलने और दुर्घटनाएँ घटित होने की घटनाएँ बढ़ रही हैं।
इसी समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. कल्याण काळे ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) अकोला के कार्यकारी अभियंता को एक लिखित निवेदन सौंपा है। उन्होंने निवेदन में सड़क की बदहाल स्थिति पर गंभीर चिंता जताते हुए तुरंत मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की है।
डॉ. काळे ने कहा कि—
“महामार्ग की सर्विस रोड पर बने गहरे गड्ढों के कारण नागरिकों की जान को खतरा बढ़ गया है। यदि समय रहते इसकी मरम्मत नहीं की गई तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता।”
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहन, स्कूल बसें और दोपहिया वाहन गुजरते हैं। गड्ढों के कारण कई बार वाहन चालक नियंत्रण खो बैठते हैं, जिससे जान-माल की हानि होती है। नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि सड़क मरम्मत कार्य को प्राथमिकता देकर जल्द शुरू किया जाए, ताकि यह मार्ग पुनः सुरक्षित और सुगम बन सके।