जालना के शाह फैसल अहमद मुश्ताक अहमद को ग़ालिब अकादमी दिल्ली में मिला ‘राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक पुरस्कार’

जालना/कादरी हुसैन
महाराष्ट्र के जालना शहर का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। जालना शहर महानगरपालिका के शिक्षणाधिकारी शाह फैसल अहमद मुश्ताक अहमद को दिल्ली स्थित ग़ालिब अकादमी में आयोजित एक भव्य समारोह में ‘राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान राष्ट्रीय उर्दू कर्मचारी शिक्षक संघ, दिल्ली द्वारा 26 अक्टूबर 2025 को प्रदान किया गया।
शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान, उर्दू भाषा व साहित्य के प्रचार-प्रसार, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और समाज में शिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के निरंतर प्रयासों के लिए शाह फैसल अहमद को यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला।
उर्दू, अंग्रेज़ी और मराठी — तीनों भाषाओं में पारंगत शाह फैसल अहमद न केवल एक कुशल प्रशासक हैं, बल्कि एक प्रेरक शिक्षक भी हैं। वे राज्य और तालुका स्तर पर आयोजित शिक्षण कार्यशालाओं में विशेषज्ञ मार्गदर्शक के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शिक्षा क्षेत्र में नवाचार, भाषा की समृद्धि और विद्यार्थियों के प्रति समर्पण ने उन्हें यह सम्मान दिलाया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वासिल अली गुर्जर, आबिद खान (महाराष्ट्र), मुमताज़ अली (बीड), प्रो. इम्तियाज रफ़ीक (मालेगांव), रईस क़ाज़ी, मुमताज़ अली हाशमी, जावेद नूरुद्दीन, जैनुल आबेदीन, तनवीर अहमद (बिजनौर), मोहम्मद दाऊद (नांदेड) सहित कई शिक्षाविद, पदाधिकारी और शिक्षक उपस्थित थे।
इस उपलब्धि से पूरे महाराष्ट्र में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई है। जालना महानगरपालिका के शिक्षण विभाग और शिक्षकों में गर्व की भावना देखते ही बनती है।
पुरस्कार मिलने के बाद शाह फैसल अहमद मुश्ताक अहमद को विभिन्न शिक्षण संस्थानों, सहकर्मियों और नागरिकों की ओर से बधाइयाँ और शुभकामनाएँ मिल रही हैं। उन्होंने कहा —
“यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि हर उस शिक्षक का है जो ईमानदारी से शिक्षा को समाज में बदलाव का माध्यम मानता है।”
