कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इब्राहिम पठान को मिली नई जिम्मेदारी — उत्तर महाराष्ट्र अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी नियुक्त, औरंगाबाद में हुआ सम्मान समारोह

औरंगाबाद/प्रतिनिधि
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मा. इब्राहिम पठान साहब को पार्टी ने एक नई ज़िम्मेदारी सौंपी है। उन्हें उत्तर महाराष्ट्र अल्पसंख्यक विभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इस नियुक्ति के उपलक्ष्य में औरंगाबाद में एक सत्कार समारोह आयोजित किया गया, जहाँ शहर जिला कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अरुण शिरसाठ ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया और नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक जिल्हा कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष अनिस पटेल और अल्पसंख्यक शहर जिल्हा कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मोईन इनामदार भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मौजूद नेताओं ने कहा कि इब्राहिम पठान साहब के नेतृत्व में उत्तर महाराष्ट्र में कांग्रेस का अल्पसंख्यक विभाग और अधिक संगठित और प्रभावी बनेगा।
